टिहरी: देवप्रयाग तहसील में एक बार फिर से प्रवासियों का घर आने का सिलसिला जारी है, जिसको देखते तहसील प्रशासन ने उन्हें क्वांरटाइन करना शुरू कर दिया है। देवप्रयाग स्थित क्वारंटाइन सेंटरों में दो दिनों के भीतर 35 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। देवप्रयाग के तहसीलदार एसएस कठैत ने बताया कि दिल्ली, चण्डीगढ़ के 35 प्रवासियों को नगर स्थित बदरी-केदार धर्मशाला, रैन बसेरा व मोटल देव में क्वारंटाइन किया गया है। डीएम के निर्देश पर तपोवन ,ऋषिकेश में इन सभी के सैपिंल लेकर जांच के लिए एम्स भेजे गए हैं।
पौडीखाल, भरपूर, टकोली क्षेत्र के इन प्रवासियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही इन्हें होम क्वारंटाइन हेतु उनके गांवों भेजा जायेगा। बताया प्रशासन द्वारा उनके भोजन आदि की व्यवस्था की गयी है। उधर तीर्थनगरी वासियों ने नगर क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने का विरोध किया है। उनके अनुसार इससे तीर्थनगरी में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हैं। वाहन चालकों और सवारियों द्वारा सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन न करने पर तहसील प्रशासन ने 15 लोगों का चालन किया।