Shimla: जिला बॉलीवाल संघ के सौंजन्य से आयोजित सीनियर जिला स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में हि प्र भवन एवं अन्य कामगार यूनियन इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजीव राणा ने शिरकत की, राजीव राणा ने कहा covid-19 जैसी वैश्विक महामारी, और अपनी इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिये खेलों से अच्छा माध्यम कोई नहीं, राणा ने बताया कि देश का भविष्य युवा पीढ़ी पर निर्भर है,देश का युवा मज़बूत होगा, तो देश भी मज़बूत होगा, राणा ने कहा कि जिला हमीरपुर से कई युवाओं ने खेल के माध्यम से देश में अपना नाम कमाया है, उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने के लिए आह्वान भी किया । साथ में देश के अंदर फैल रही करोना महामारी को दूर भगाने के लिए सबको मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया, राजीव राणा ने जिला बॉलीवाल संघ के सह सचिव व स्थानीय पंचायत प्रधान विनोद कुमार, युवा मंडल बधानी का आभार जताया, जिनके सामूहिक प्रयास से पहले भी वी एफ आई के माध्यम से साथ खेल प्रतियोगितायें हुई,जिससे प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के युवा वर्ग ने खेल के माध्यम से हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता की आयोजक टीम नेशनल बॉलीवाल कोच अंकुर शर्मा जिला बॉलीवाल संघ प्रधान रविंद्र पटियाल, सह सचिव विनोद कुमार, ने भी बताया कि दो दिन की प्रतियोगिता में 10 टीम भाग लेगी,हमारा लक्ष्य है कि यहाँ से ज्यादा से ज्यादा खिलाडी चयनित हों,ताकि मंडी में आयोजित प्रदेश स्तरीय व उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये खेल सकें एवं प्रदेश, जिला का नाम रोशन करें ।
इस खेल प्रतियोगिता में राजीव राणा के साथ स्थानीय बी डी सी हिटलर ठाकुर, उप प्रधान विपन कुमार, सदस्य सागर चंद, विधि चंद, कृष्णी देवी, संतोष कुमार,राकेश कुमार, अभिषेक, सुनील कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।