74 / 100

शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :   नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अन्य राज्यों में कोरोना से लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाए जा रहे हैं। जबकि हिपर में जयराम सरकार इन कर्मियों का वेतन काट कर इनका मनोबल गिराने में लगी है। उन्होंने कहा कि यह कर्मी दिन-रात कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। इन्हें सरकार को बोनस देना चाहिए, लेकिन सरकार अपना खजाना भरने के बारे में सोच रही है। मुकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस संकट में कांग्रेस को कोसने में लगी है और कांग्रेस ने सबसे पहले विधानसभा में कोरोना पर चर्चा की मांग की थी, लेकिन तब भी सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया था। विपक्ष अव्यवस्थाओं को उजागर करता रहेगा।

 

मुख्यमंत्री चाहे गुस्सा करें या विपक्ष को दोष देते रहें, लेकिन विपक्ष अपनी भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की मदद करने के बजाय अपना खजाना भरने के बारे में सोच रही है और लोगों की मुश्किलों को बढ़ा रही रही है।इसके अलावा सरकार ने कोरोना के नाम पर कोविड फंड इकट्ठा किया है, लेकिन ये कहां खर्च किया जा रहा है इसके बारे में जानकारी तक नहीं दी जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसको लेकर राज्यपाल को पत्र भी लिखा गया है और अब सरकार ने कोविड फंड से फोन खरीदने के साथ अन्य सामान भी खरीदा है, जिसे लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।