जहां करोना वायरस के चलते अधिकांश लोगों के रोजगार घाटे में पहुंच गए हैं या बंद हो गए हैं लेकिन फिर भी लोगों में आपसी ईर्ष्या कम नहीं होती  दिखाई दे रही है। ऐसे में देहरादून के कैनाल रोड पर  रहने वाले दो भाइयों के आपसी विवाद के कारण गमले वाले का नुकसान हो गया। दिनांक 26/6/2020  को गमले बेचने का काम करने वाले नफीस अली पुत्र  ऐतमाद अली के मुताबिक अनुज शर्मा पुत्र मदनलाल  नफीस अली की दुकान पर आया और कुछ कहासुनी के बाद उसके बहुत सारे गमले फोड़ डाले नफीस अली ने  बताया कि वह जिस प्लॉट पर गमले बेचता है उस प्लॉट पर गमले बेचने के लिए अनुज शर्मा के भाई रामके मोहनलाल  पुत्र मदनलाल निवासी कैनाल रोड के साथ किराए का एग्रीमेंट क्या हुआ है। इसके बावजूद अनुज शर्मा ने अपने भाई राम के मोहन के साथ उस जमीन पर आपसी विवाद को लेकर नफीस अली का नुकसान कर दिया नफीस के मुताबिक यदि दोनों भाइयों में कोई जमीन को लेकर विवाद था तो आपस में निपटाना चाहिए था। उसका नुकसान करना गलत था इसलिए नफीस अली ने अपने थाना क्षेत्र में लगने वाले थाने में जाकर अनुज शर्मा की शिकायत दर्ज करा दी और वहां अपने नुकसान की भरपाई के लिए निवेदन किया ताकि दोनों भाइयों के आपसी विवाद में नफीसअली का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो सके।