शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने आज बताया कि पुलिस लाईन कैथू में 25 सितम्बर 2020 प्रातः 11 बजे दो मोटर वाहन, एक मोटरसाईकल व अनुपयोगी स्टोर के सामान की नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति इन वस्तुओं को देखने के इच्छुक हो वो प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक लाईन अधिकारी,पुलिस लाईन कैथू से अनुमति प्राप्त कर सकता है।

  मोहित चावला ने बताया कि नीलामी में भाग लेने वालों को मोटरसाईकल के लिए पुलिस लाईन कैथू में कैष्यिर के पास 500 रू0 अग्रिम राषि जमा करवानी होगी तथा मोटर वाहन के लिए 5000रू अग्रिम राषी जमा करवानी होगी। इसके अतिरिक्त अनुपयोगी स्टोर वस्तुओं के लिए 2000रू अग्रिम राषी जमा करवानी होगी।

 उन्होंने बताया कि विभाग के पास किसी भी नीलामी के आवेदन को निरस्त करने का अधिकार होगा तथा नीलामी कमेटी का निर्णय अंतिम होगा। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक नीलामी देने वाले को तत्काल पूर्ण राषि जमा करवानी होगी, अन्यथा आवेदन कर्ता का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।