Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :महाराष्ट्र के नागपुर में लाॅकडाउन में फंसे हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के छः लोग लगभग दस दिनों पैदल यात्रा अथवा किसी वाहन के माध्यम से बुधवार को हिमाचल भवन, चण्डीगढ़ पहुंचे।

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि चम्बा जिले के सुरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, संजीव, सुभाष, अनूप और कमल कुमार को हिमाचल भवन पहुंचने पर प्रदेश सरकार की ओर से भोजन और ठहरने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दूरभाष के माध्यम से स्वयं उनसे बातचीत की है और उन्हें आगे की यात्रा के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, इन सभी को चम्बा पहुंचाने के लिए एक टैम्पो ट्रैवलर का प्रबन्ध किया गया है जिसका पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी।

.0.