63 / 100

चंडीगढ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): न्यू कांग्रेस पार्टी [एनसीपी] युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक हंस गरचा के चंडीगढ़ प्रदेश सचिव सरदार गुरप्रीत सिंह इंसान ने लॉकडाउन के पहले दिन से लेकर अभी तक चंडीगढ़ दिल्ली हाईवे पर मोर्चा संभाला हुआ है जो कि पार्टी कार्यकर्तायों व डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को साथ लेकर चंडीगढ़ से अपने घरों को वापिस जा रहे मजदूरों की लंगर सेवा भी कर रहें हैं व उनको रास्ते में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए राशन व कुछ खाने पीने वाली अन्य सामग्री भी प्रदान कर रहें हैं !
पार्टी प्रमुख श्री मति बबिता रानी ने गुरप्रीत सिंह इंसान व उनके साथियों द्वारा की जा रही सेवा को काबिले तारीफ बताया ! श्री मति बबिता रानी ने कहा की जहाँ मज़दूरों को दो वक्त की रोटी नसीब नही हो रही है, ना ही वहाँ की प्रशासनिक पदाधिकारी कोई मदद कर रहा है जिस भूख को मिटाने के लिए ग़रीब-मजदूर अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों मे काम करने के लिए जाते हैं आज वही पेट की आग उनके सपनों को जलाकर खाक़ कर रही है। ऐसे संकट के समय इनकी मजबूरी पर राजनीति करने की बजाय इनकी जरूरतों को पूरी करने में पक्ष और विपक्ष दोनों को मिलकर काम करने की ज़रुरत है !

तो दूसरी ओर युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक हंस गरचा ने कहा कि कोरोना भले ही अमीर-गरीब में फर्क न करे लेकिन केंद्रीय व राज्य सरकारों ने अपनी नीचता बरकरार रखी है। अमीरों को तो संक्रमित देशों से एयरलिफ्ट कर के ले आये, लेकिन गरीब मजदूरों को इसी धरती पर भूखा मरने और सैकड़ों किलो मीटर की पैदल यात्रा के लिए छोड़ दिया ! पूंजीवाद को समझना है तो यह तस्वीर काफी है आपको यह दिखाने के लिए कि जो अमीर है उद्योगपति है उनकी औलादे है जो विदेश में है उनको एयरलिफ्ट करके भारत लाया जा रहा है लेकिन भारत में रह रहे हजारो मजदूर अपने घर तक जाने के लिए पैदल चल रहे है सैंकडो किलोमीटर वह भी बीना भोजन पानी के, सरकार को दिखाई नहीं दे रहे । गरीबों के मरने से सरकार को क़ोई फर्क नहीं पङेगा लेकिन अगर एक अमीर मर गया तो सरकार तिलमिला जाएगी फिर अगर अरबों रुपये की सुविधा देनी पङे तो अमीरों को देगी।