शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):मशोबरा ब्लॉक की कोटी और जुन्गा आबादी के आधार पर काफी बड़ीं पंचायतें हैं जिससे कुछ क्षेत्र अलग करके पधेची नई पंचायत बनाई जाए । जिस बारे  कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता और कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र की पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन ने उपायुक्त शिमला अमित कश्यप से पत्र लिखकर  मांग की गई । उन्होने कहा कि कोटी पंचायत की वर्तमान आबदी  3168  है जिसमें से भरांडी गांव और जुन्गा पंचायत से दो वार्ड घड़ोत और  कढेरी को मिलाकर पधेची नई पंचायत बनाई जाए ।  विजय ज्योति सेन ने बताया कि कोटी पंचायत में कुल 660 परिवार हैं जिसमें से सबसे बड़े 119 परिवार वाले भरांडी गांव में रहते हैं ।  पटवार सर्कल घड़ोत चकोड़ के तहत तलप, लढ़ोड़ा, कमाटी,भरांडी, पधेची, बीण, बिनटू, शर्मिल, पझाट, कडैरी,क्यारी, शलोड़ी, रोगी जुब्बड़ और घड़ोत तथा चकोड़ा गांव व उप गावं आते है जोकि नई पंचायत के गठन के लिए सभी मापदंड पूरे करते हैं ।  उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और  नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
-0-