शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की सरकारें इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने के लिए सहमत हो गई हैं। हिमाचल भी जल्द दूसरे राज्यों के लिए बस सेवा शुरू करेगा। पहले चरण में सरकार अंबाला तक बसें चलाएगी। दूसरे चरण में दिल्ली और अन्य राज्यों के लिए बसें चलेंगी। सरकार ने इसका खाका तैयार कर लिया है। एक या डेढ़ सप्ताह में यह सेवा बहाल होगी। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने यह जानकारी परिवहन विकास और सड़क सुरक्षा परिषद के कार्यक्रम में दी। कहा कि सरकार प्रदेश में जल्द नया मोटर वाहन अधिनियम लागू करेगी। कहा कि प्रदेश में वर्ष 2019 के मुकाबले 2020 में सड़क हादसों, मृत्यु दर और घायलों की संख्या में कमी आई है। प्रदेश में सड़क सुरक्षा अभियान को जन अभियान बनाया जाएगा। इसे सड़क सुरक्षा संस्कृति के रूप में स्थापित किया जाएगा। कहा कि लगभग 95 प्रतिशत सड़क हादसे मानवीय गलतियों के कारण होते हैं। 62.86 प्रतिशत दुर्घटनाएं ओवरस्पीड के कारण होती हैं। मंत्री ने कहा कि परिवहन और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना, ओवरलोडिंग और ओवरटेकिंग जैसी गलत आदतों के प्रति लोगों को जागरूक कर प्रदेश को सुरक्षित राज्य बनाने का प्रयास करेंगे। परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को हादसे कम करने के लिए सड़कों के ब्लैक स्पॉट ठीक करने के निर्देश दिए। कहा कि 20 से 30 साल आयु के लोग अधिकतर सड़क हादसों का शिकार होते हैं। विद्यालय में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का पाठ पढ़ाया जाएगा। बैठक की कार्यवाही का संचालन निदेशक परिवहन कैप्टन जेएम पठानिया ने किया। प्रधान सचिव परिवहन केके पंत, प्रबंधन निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम यूनुस, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग हरबंस सिंह और निदेशक स्वास्थ्य भारत भूषण आदि मौजूद रहे।
पांच राज्य अंतरराज्यीय बस सेवा होगी शुरु
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…