26 / 100

पावंटा साहिब,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):  पावंटा साहिब के नगर देवी नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब क्षेत्र में ट्रकों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान लाक डाउन की अवहेलना और क्षेत्र में कोरोना वायरस की दस्तक से घबराए लोग भारी संख्या में सडकों पर उतर आए। मामले में गड़बड़ की आशंका से लोगों ने विरोध स्वरूप सडकों पर जाम लगा दिया और वाहनों की आवाजाही रोक दी।
इस दौरान मौके पर भाजपा और कांग्रेस के कई नेता मौके पर पहुँच गए। पावंटा साहिब बीजेपी मंडल के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने ट्रकों की आवाजाही पर विरोध दर्ज किया उन्होंने कहा कि इन ट्रकों का इस तरह हिमाचल में दाखिल होना चिंता का विषय है। पावंटा साहिब के लोग कोविड- 19 के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं और ऐसे में दर्जनों ट्रकों की एक साथ एंट्री से कोरोना का खतरा भी बढ़ जाता है। इसी दौरान कांग्रेस नेता व व्यापार मंडल पावंटा साहिब के अध्यक्ष अनीन्दर सिंह नॉटी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस लापरवाही से क्षेत्र के लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है। उधर जाम की सूचना मिलते ही पांवटा पुलिस के एसएचओ संजय शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि तमाम आवाजाही कानूनी दायरे में ही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि आवाजाही के लिए 75 ट्रकों की एंट्री मंजूर की गयी है। अतएव परमिट धारकों को ही प्रवेश दिया गया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में खनन के लिए स्वीकृति दी गयी है। जिसके बाद खनन के लिए अचानक बहुत से ट्रक उक्त इलाके में एकत्र हो गए थे। जिससे लोगों में घबराहट हो गई थी। अब मामला शांत कर लिया गया है। ट्रको की आवाजाही को लेकर दुसरे किसी रास्ते का विकल्प खोजा जा रहा है।