शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):  एनपीएस कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में सांसद शिमला एवम्  भाजपा अध्यक्ष  सुरेश कश्यप से मिला।   प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष सौरव वैद महासचिव भरत शर्मा शिमला प्रेस सचिव चेतराम बंसल उपस्थित रहे । एक बार फिर प्रदीप ठाकुर  ने सरकार के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी उन्होंने बताया की पिछले 3 सालों से लगातार एनपीएस कर्मचारी संघ प्रयासरत है।   पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर, परंतु अभी तक राज्य सरकार पुरानी पेंशन तो दूर की बात ना तो उस पर कोई कमेटी बना पाई है और ना ही केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं ।  2009 की अधिसूचना जिसमें कर्मचारी के दिव्यांग एवं दिवंगत होने पर उनके परिवार को पारिवारिक पेंशन का प्रावधान है ,को हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों के लिए लागू कर पाई है। ऐसे में कर्मचारियों की स्थिति बहुत खराब है कर्मचारी की मृत्यु पर उसके परिवार को उसकी जमा राशि का 80% राशि अपने पास रख कर एनएसडीएल उस राशि के ब्याज को पेंशन के रूप में दे रहा है, जिससे परिवार का खर्च नहीं चलता वही हाल सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का है सेवानिवृत्त होने पर आज उन्हें पंद्रह सौ से ₹3000 पेंशन के रूप में प्राप्त हो रहे हैं , जिससे परिवार का गुजारा करना बहुत मुश्किल है।

 प्रदीप ठाकुर ने सरकार से मांग की कि जल्द पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार प्रयास तेज करें और 2009 अधिसूचना तुरंत प्रभाव प्रभाव से हिमाचल प्रदेश में भी लागू करें । केंद्र के बाद अन्य राज्यों ने भी एनपीएस की खामियों के मद्देनजर अपने राज्यों में अपने कर्मचारियों के लिए 2009 की अधिसूचना जारी कर दी है।

भाजपा अध्यक्ष  सुरेश कश्यप ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामला सरकार के संज्ञान में है और जल्द ही इस पर सार्थक निर्णय लिया जाएगा ।