सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने से 3 गाय और 2 बिजारों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य 6 आरोपी फरार हो गए। मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस को गोकश आता देख भाग निकले उनका एक साथ सोनू को पुलिस टीम ने दबोच लिया। गौकसो से गाय काटने के औजार आदि बरामद किए। बचाई गयी गाय और बैलो को गौशाला पंहुचाया। अभियुक्त को उचित कार्रवाही कर जेल भेजा, जबकि 6 अभियुक्त फरार है उनकी खोज की जा रही है।
थाना गागलहेड़ी पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चांदपुर में गोकशी के लिए बाग में 3 बिजार और 2 गाय लेकर जा रहे हैं। थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी के नेतृत्व में गठित टीम एवं काली नदी चैकी इंचार्ज गुलाब तिवारी मयफोर्स मौके पर पहुचे और एक अभियुक्त मुस्तकीम उर्फ सोनू पुत्र इकराम निवासी चांदपुर को मौके से गिरफ्तार किया। जबकि इसके 6 अन्य साथी पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से गाय काटने के उपकरण सहित, जिंदा 3 बिजार, 2 गाय को अपने कब्जे में लेकर गडोल्ला गोशाला भिजवाया और पकड़े गए अभियुक्त को लिखापढ़ी कर जेल भेजा गया और बाकी की तलाश जारी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में चैकी इंचार्ज गुलाब तिवारी, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबलों प्रवेश, कांस्टेबल विश्वविजय आदि ने गौवंशो को जिंदा बचाया।