शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम)   एकीकृत बाल विकास वृत जुन्गा के 19 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण अभियान काफी सफल रहा । इस दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रो पर कुपोषणता और दैनिक जीवन में संतुलित आहार लेने बारे लोगों को जागरूक किया गया । वृत पर्यवेक्षिका कल्पना वर्मा ने वीरवार को जानकारी देते हुए कहा कि पोषण अभियान के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रो पर शिविर लगाए गए तथा लोगों विशेषकर महिलाओं को कुपोषण के बारे विस्तार से जानकारी दी गई । उन्होने बताया कि पोषण अभियान का  उद्देश्य राष्ट्र के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त करने तथा स्वस्थ और मजबूत समाज का निर्माण करना है।
उन्होंने कहा कि पोषण अभियान पांच सूत्रीय कार्यक्रम पर केंद्रित रहा जिनमें गर्भावस्था में महिला को पौष्टिक आहार लेने तथा गर्भ में पल रहे शिशु को अनीमिया जैसी बीमारी से दूर रखने बारे जानकारी दी गई । इसके अतिरिकत  एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम, खून की कमी को दूर करना, डायरिया तथा अतिसार जैसी बीमारी से बचना, हाथों की सफाई रखने बारे लोगों को फील्ड में जागरूक किया गया । कहा कि कोरोना काल के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का काफी योगदान रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाए गए, जिससे वह अपने क्षेत्र में किसी भी तरह से कुपोषित महिला तथा शिशु का विवरण अपने मुख्यालय को दे सके।