शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):.कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस नेता देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से की है।
राठौर ने अपने एक शोक संदेश में कहा कि प्रणव दा एक महान राजनैतिज्ञ और अर्थशास्त्री थे,जो देश की समस्याओं को भली भांति समझते थे,और उन्हें दूर करते थे।उन्होंने कहा कि प्रणव दा के निधन से कांग्रेस पार्टी ने एक अपना सच्चा देश सेवक खो दिया,जिस की कमी कभी पूरी नही की जा सकेगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य सभी पदाधिकारियों ने भी प्रणव मुखर्जी के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भेजी है।