शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार,बिगड़ती अर्थव्यवस्था व कोविड 19 में सरकार की विफलताओं के रोष स्वरूप आज एक ज्ञापन कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विधानसभा में उनके चेम्बर में दिया गया।

ज्ञापन में प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार,स्वास्थ्य विभाग में घूसखोरी, उपकरणों के खरीद घोटालें,स्वास्थ्य निदेशक के खिलाफ एफआईआर, तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष का इस्तीफा और इन सब की जांच जो कांग्रेस ने उच्च न्यायालय के जज से जांच करवाने की मांग की थी उन सब बातों का उल्लेख किया गया है।

ज्ञापन में प्रदेश में बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी व अन्य जनसमस्याओं के साथ साथ किसानों बागवानों की हालत पर भी चिंता व्यक्त करते हुए सभी को आर्थिक राहत देने की मांग भी की गई है।

ज्ञापन देने वालो में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के साथ महासचिव रजनीश किमटा,केवल पठानियां,महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल,सोशल मीडिया अध्यक्ष अभिषेकराणा,सोलन जिला अध्यक्ष शिव कुमार व शिमला जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहरीजितेंद्र चौधरी थे।