देहरादून। फोर्ड इंडिया ने 2020 एन्डेवर प्रस्तुत की। 29.55 लाख रु. के शुरुआती मूल्य के साथ इसमें नया 2.0-लीटर ईको ब्लू इंजन एवं दुनिया का पहला 10 स्पीड ऑटो मैटिक ट्रांसमिशन है। ऑफ रोडिंग की अतुलनीय क्षमताओं, किफायती सर्विस मूल्य एवं फ्यूल एफिशियंसी में 14 प्रतिशत के सुधार के साथ 2020 फोर्ड एन्डेवर भारत में प्रीमियम एसयूवी के क्षेत्र में नए बेंचमार्क स्थापित करेगी। 2020 एन्डेवर का इंट्रोडक्टरी मूल्य 30 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगा, जिसके बाद इसके एक्सशोरूम मूल्य में 70,000 रु. की बढ़ोत्तरी की जाएगी। 30 अप्रैल तक कार बुक करने वाले सभी ग्राहकों को आकर्षक इंट्रोडक्टरी मूल्य का लाभ मिलेगा।
अनुराग महरोत्रा, प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, फोर्ड इंडिया ने कहा, ‘‘एन्डेवर भारत के सबसे पसंदीदा एसयूवी वाहनों में से एक है, यह अपने सेगमेंट का एकमात्र वाहन रहा है, जिस पर 2019 में उद्योग की मंदी का कोई असर नहीं हुआ और इसके वॉल्यूम्स एवं मार्केट शेयर में लगातार बढ़ोतरी हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘2020 एन्डेवर के साथ हम ऐसा उत्पाद प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसमें बेहतरीन क्षमता के साथ उद्योग की अग्रणी फ्यूल एफिशियंसी है और यह एसयूवी ग्राहकों की उम्मीदों से बढ़कर है। बेहतर वैल्यू प्रपोजिशन के साथ हमें विश्वास है कि एन्डेवर कई नए ग्राहकों की पसंदीदा एसयूवी बन जाएगी।’’