उत्तरकाशी ,बड़कोट सर्किल क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बडकोट सर्किल के समस्त थाना व चौकियों में सफाई अभियान चलवाकर थाना-चौकियों की साफ-सफाई करवाई गयी। स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में सराहनीय प्रयास करते हुये कूड़ा निस्तारण का विशेष प्रयास किया गया। सर्किल के तीनों थानों को डिकम्पोज होने वाले कूड़े के लिए गड्ढे बनाने एवं सूखा कूड़ा अलग करने तथा हरा कूडा जो जानवर खा सकते हैं, को जानवरों को देने की हिदायत दी गयी। सर्किल के तीनों थानों व चौकियों मे सफाई अभियान के साथ-साथ आज थाना बड़कोट एवं क्षेत्राधिकारी आवास पर कूड़े से खाद बनाने के लिए गड्ढे बनाए गए।
सीओ बडकोट सुरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा बताया गया कि अस्वच्छता एवं गंदगी समाज की बड़ी समस्या है। समाज को बीमारियों व गंदगी से बचाने के लिये आमनागरिक का जागरुक होना जरुरी है। हमारे इस सफाई अभियान का उद्देश्य समाज को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने तथा कुप्रबंधित अपशिष्ट संकट के बारे में जागरूकता बढ़ाना है । स्वच्छता से हमारा शरीर व मस्तिष्क को स्वस्थ एवं तन्दुरस्त रखता है। हमें स्वच्छता के महत्व और फायदों को समझना चाहिये।