हल्द्वानी : जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बने बनभूलपूरा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक क्षेत्र में सामुदायिक निगरानी व काॅन्टेक्ट ट्रैकिंग हेतु आंतरिक मार्गों में यातायात के साथ ही क्षेत्र से बाहर से आवागमन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया है। जिलाधिकारी श्री बंसल ने बनभूलपुरा क्षेत्र को 5 सेक्टरों में मैं विभाजित करते हुए जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की। उन्होने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र लॉकडाउन के निदेशक डेयरी जीवन सिंह नागनयाल प्रभारी होंगे तथा महाप्रबंधक कुमाऊँ मंडल विकास निगम अशोक जोशी क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट होंगे साथ ही हेमा विष्ट डीसी राज्यकर, राहुल वर्मा एवं शशीकान्त राज्यकर को किदवई नगर, केमू स्टेशन, रेलवे बाजार एव किदवई नगर, गफूर बस्ती का सेक्टर-01 का मजिस्ट्रेट तैनात किया है। इसके साथ ही स्मिता आर्या डीसी राज्यकर गौरव पंत एसी राज्यकर एवं धमेन्द्र कुमार सीटाओ राज्यकर को चोरगलिया रोड, लाइन नम्बर-18 से नई बस्ती गौलापुल तक सेक्टर-02 का मजिस्टेट एवं शैलजा पाठक एसी राज्यकर,नन्दा बुर्फाल सीटीओ राज्यकर, मोहम्मद यासिर राज्यकर को इन्दिरा नगर गौला पुल, शनिबाजार से मण्डी गेट, सेक्टर-03 का मजिस्टेट, ईशाक खान एसी राज्यकर, मितेश्वर आनन्द सीटीओ राज्यकर एवं धु्रव सिह मर्तोलिया उप प्रभागीय वनाधिकारी को बरेली रोड से उत्तर उजाला गांधीनगर का सेक्टर-4 का मजिस्टेट तथा उर्मिला पिचा एसी राज्यकर, मोहम्मद कासिम राज्यकर एवं जीशान मलिक सीटीओ राज्यकर को ताज चैराहा,मंगल पडाव, मछली बाजार, लाईन नम्बर 01 से 11 तक का सेक्टर-5 का मजिस्टेट तैनात किया है।
श्री बंसल ने बनभूलपूरा क्षेत्र में प्रतिबन्धित अवधि दौरान कार्यो एवं गतिविधियों के संचालन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपें हैं। उन्होने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनभूलपूरा के आंतरिक मार्गों में आवागमन व अन्य व्यक्तियों का क्षेत्र में आवागमन प्रतिबन्धित करायेंगे, इस हेतु यथावश्यक बैरीकेटिंग करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधिकारियों की टीम के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के क्षेत्र में निवास अवधि के दौरान सम्पर्क करने वालों की काॅन्टेक्ट टेªकिंग किया जाना सुनिश्चित करायंेगे तथा स्वास्थ्य एवं अन्य विभाग की टीमों को सुरक्षा हेतु आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही स्थान-स्थान पर पुलिस पीएससी नाकेबंदी करेंगे। उन्होने कहा क्षेत्र के अंतर्गत धारा 144 प्रभावी है धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध धारा 188 के प्रावधानों के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी स्वास्थ्य विभाग की अधिकाधिक टीमों के माध्यम से क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों का हैल्थ चैकअप करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी व्यक्ति को संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध अथवा कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने पर तत्काल कोरोना वायरस की जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कोरोना वायरस के सम्बन्ध में स्थानीय निवासियों को जागरूक भी करवायेंगे। नगर आयुक्त क्षेत्र के प्रत्येक स्थान में सफाई करवाते हुए सेनेटाईज कराना जाना सुनिश्चित करेंगे। इस हेतु पर्याप्त टीेमों का गठन कर लिया जाये तथा मुनादी के माध्यम से जागरूकता अभियान भी संचालित कराया जाये। सिटी मजिस्टेªट हल्द्वानी क्षेत्र का भ्रमण कर कानून एवं शान्ति-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखेंगे तथा क्षेत्रवासियों को आवश्यकता के अनुरूप आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर टू डोर पहुॅचाये जाने की व्यवस्था पूर्ति विभाग के माध्यम से सुनिश्चित करवायेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी क्षेत्रवासियों को वर्तमान में आवश्यकता के अनुरूप आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उन तक पहुॅचाने जाने हेतु समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। इस हेतु टीेमों का गठन कर लें तथा नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी से समन्वय कर कार्यवाही सुचारू रूप से सम्पादित करेंगे। उन्हांेने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी उक्त समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी हांेगे तथा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त कार्य हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट को आपदा अधिनियम 2005 एवं महामारी अधिनियम 1897 में प्रदत अधिकारों का प्रयोग किए जाने हेतु अधिकृत किया जाता है उन्होंने कहा वर्तमान परिस्थिति में कोरोना संक्रमण को रोका जाना सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिकारी संक्रमण रोधी एवं आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरणों सामग्री का प्रयोग करते हुए दिए गए निर्देश के अनुसार संक्रमण के प्रसार को रोके जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे