
देहरादून,। प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने ठंडक बढ़ा दी है तो मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। धर्मनगरी हरिद्वार में मौसम ने अचानक करवट और झमाझम बारिश देखी गई। हरिद्वार के रानीपुर मोड़, भगत सिंह चैक, ज्वालापुर, राम चैक, शंकराचार्य चैक के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में बारिश पड़ती दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कुछ जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया था। धर्मनगरी हरिद्वार में बारिश से आम जनजीवन पर खासा असर देखने को मिला है। जहां बच्चे एग्जाम के चलते छाता लेकर स्कूल जाने को मजबूर दिखाए दिए। वहीं ऑफिस जाने के लिए भी लोगों को रेनकोट का सहारा लेना पड़ा। अभी भी हरिद्वार में लगातार बारिश हो रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कल से तेज हवाएं चल रही थी, जिसके बाद आज सुबह से बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद मौसम ने भी करवट ली है। पहले की अपेक्षा से अब और अधिक ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार जिले में देर रात से भारी बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में वाहन चालकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने से मलबा और बोल्डर सड़क पर गिर रहे हैं। जिससे सुबह करीब आठ बजे से मार्ग बंद रहा।