रूद्रपुर: मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने अपने कक्ष में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, बौना पेंशन योजना, किसान पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक योजना, जनजाति कल्याण की संस्थायें एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारती को निर्देश दिये कि बौना पेंशन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि जनपद में ऐसे बौने पेंशनर जो दिव्यांग पेंशन पाने की आर्हता की श्रेणी में नही आते है चूकिं बौना पेंशन हेतु आय सीमा पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है।
उन्होने किसान पेंशन योजना के लाभार्थी किस श्रेणी का भूमिधर है। इसका सत्यापन तहसीलदार कराना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत केवल बीपीएल परिवारों के अलावा आय सीमा अर्ह करने वाले परिवारों को भी लाभान्वित करने हेतु निदेशालय से पत्राचार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान जनजाति कल्याण की संस्थाओं का समय-समय पर शिक्षण एवं आवश्यक संस्थाओं का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध करने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि जिन संस्थाओं में निर्माण कार्य प्रगति पर है उन कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण की भौतिक प्रगति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान 09 ग्रामों की ही आई0डी0वी0पी0 अपलोड करने पर नाराजगी जताते हुए सम्बन्धित अधिकारी को शीघ्र-अतिशीघ्र 11 ग्रामों के निर्माण प्रस्ताव प्राप्त कर आई0डी0वी0पी0 पर तैयार कर साॅफ्टवेयर पर अपलोड करने एवं जिला अभिसरण की बैठक में सन्दर्भित करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन योजनाओं के सम्बन्ध में पूर्व की उपलब्धियां प्रदर्शित नही की गई है उनकी उपलब्धियां विस्तृत विवरण के साथ शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।