देहरादून, भाजपा ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर चिपकाए गए होम क्वारंटीन संबंधी पंपलेट को सामान्य व पुराना मामला बताया है। पार्टी ने कहा कि इस मामले में तिल का ताड़ बनाने जैसा कुछ भी नहीं है। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने बताया कि पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय 27 अप्रैल को सहारनपुर से वापस लौटे थे। दूसरे प्रदेश से वापसी के मद्देनजर उन्होंने सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने को होम क्वारंटीन कर दिया था।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया और देहरादून स्थित अपने निजी आवास पर पूरे 14 दिन क्वारंटीन रहे। उन्होंने कहा कि अजेय ने खुद को होम क्वारंटीन होकर एक अच्छी व सकारात्मक पहल की थी। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र ने यह भी स्पष्ट किया कि लॉक डाउन-1 शुरू होते ही भाजपा प्रदेश कार्यालय में किसी प्रकार की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई थी, जो कि लॉक डाउन-4 तक जारी रही। लॉक डाउन 4 के पश्चात ही भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य किया जा रहा है।