अम्बाला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी विभाग एकता के सूत्र में बंधकर कार्य कर रहे हैं। अग्रिम मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य, पुलिस, पैरावैलंटियर और सफाई कर्मियों का जोश और जुनून देखते ही बनता है। सभी तालमेल के साथ अपनी-अपनी डयूटी का निर्वाह कर रहे हैं। ऐसे प्रयासों के चलते आने वाले दिनों में कोरोना के संक्रमण को रोकने में कामयाब हो सकेगे। गृह मंत्री अम्बाला छावनी स्थित शास्त्री नगर में अपने निवास स्थान पर विभिन्न विभागों द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने संबधी विषय को लेकर बात कर रहे थे।
गृहमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी सेवा और संकल्प के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। वैसे भी मदद और सेवा करना हमारी संस्कृति में समाहित है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी को रोकने, इसके बचाव संबधी विषय को लेकर कार्य निरंतरता में जारी है। प्रदेश के सभी अस्पतालों में प्रर्याप्त उपकरण उपलब्ध करवाये गये हैं। प्रदेश में चल रहे कार्यों को लेकर समय-समय पर समीक्षा की जा रही है। जहां पर किसी भी प्रकार के उपकरण की जरूरत होती है तो वहां पर निर्धारित मापदंड के तहत व्यवस्था करवा दी जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि समूचा विश्व कोरोना रूपी महामारी से कराह रहा है और हम भी इससे अछूते नहीं है। मदद और सेवा की सीख हमें विरासत मेंं मिली है यह सीख हमें अपने पूरखों और बुजुर्गों से मिली है जोकि विश्व में हमारी पहचान है। उन्होंने कहा कि मदद के क्षेत्र में हम सामाजिक और नैतिक मूल्यों को कमजोर नहीं पडऩे देंगे। समाजसेवी संस्थाएं सरकार और प्रशासन का सहयोग करते हुए इस कार्य को आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमण को रोकने के प्रति बेहतरीन प्रयासों के चलते हरियाणा प्रदेश का रिकवरी रेट अन्य राज्यों की तुलना में बहुत ही अच्छा है।
उन्होने लोगों से अपील की कि वे इस महामारी को रोकने में अनवरत रूप से अपना सहयोग देते रहें। सरकार द्वारा निर्धारित निर्देशों की पालना करें, सामाजिक दूरी बनाएं रखें, मास्क इत्यादि का प्रयोग करें, नियमित रूप से साबुन के साथ हाथ धोते रहें, सैनीटाईजर इत्यादि का बचाव के दृष्टिïगत प्रयोग करते रहें और समय-समय पर सरकार और प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों को अमलीजामा पहनाते हुए सहयोग करें। जान है तो जहान है, स्वयं की सुरक्षा ही समाज की सुरक्षा है, सेवा के कार्य को निरंतर आगे बढ़ाते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहें।