मसूरी से छायाकार संजय वैश्य और सतीश कुमार की रिपोर्ट
11 अगस्त देहरादून मसूरी मार्ग पर भारी बारिश के चलते कोल्हू खेत के पास पानी वाले मोड़ पर पुस्ता ढहने से सड़क का आधा हिस्सा टूट गया। जिसके कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुक गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई वाहनों को रोक दिया गया। ताकि कोई दुर्घटना ना हो जाए बाद में छोटे वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया गया मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि आने जाने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए छोटे वाहनों को सतर्कता के साथ आने जाने की अनुमति दी गई दे दी गई है ।बड़े वाहनों को अनुमति नहीं दी गई है ।जब तक वह वह पुस्ता और सड़क ठीक कर लिया जाए।
मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभी मार्ग को पूरी तरह ठीक होने में 15 दिन भी लग सकते हैं । ठीक कराने का काम काम जल्द से जल्द किया जाएगा बारिश के कारण जहां पुस्ता टूटा है ।जिसके कारण आधी सड़क टूट गई वहां अभी खतरा है ।इसलिए भारी वाहनों को प्रतिबंध किया गया है। सिर्फ छोटे वाहनों को सावधानी के साथ आने जाने की अनुमति दी गई है।