देहरादून से वीएस चौहान की रिपोर्ट
19 अगस्त देहरादून, मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलहूं खेत के पास कई घंटे जाम की स्थिति बनी रही। यह वही जगह है ।जहां पिछले दिनों मिट्टी खिसकने के कारण सड़क टूट गई थी। सुबह से ही लगातार बारिश हो रही थी के कारण पहाड़ों में पहाड़ खिसकने का खतरा बन जाता है।तेज बारिश के चलते आने जाने वाली गाड़ियों का लंबा जाम लग गया ।
कुछ जगह मसूरी जाने वाले किमाड़ी मार्ग पर भी तेज बारिश के चलते बरसाती पानी सड़कों पर तेजी से बह रहा था। ऐसी स्थिति में बहुत से लोग जो मसूरी जाने वाले थे ।उनमें से कुछ वापस देहरादून आ गए। लोगों के मुताबिक ट्रैफिक जाम न करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा था। जिसके कारण मसूरी जा रहे बहुत से लोग वापस देहरादून की तरफ मुड़ गए उन्होंने मसूरी जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया।