देहरादून वीएस चौहान की रिपोर्ट

आप सभी जानते हैं देहरादून से मसूरी के बीच मैगी प्वाइंट  है ।जहां से आप खूबसूरत दून घाटी दूसरी तरफ ऊंचे ऊंचे पर्वत और प्रकृति का खूबसूरत वातावरण देख सकते हैं। गर्मियों में रिमझिम बारिश की फुहार और सर्दियों में आप के अगल-बगल घूमते हुए बादल देखते हैं।

सभी बाहर से आने वाले पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं। गर्मियों में उन पहाड़ी वादियों पर मैगी प्वाइंट पर चाय कॉफी पीना बड़ा मजेदार होता है। हल्की हल्की बारिश की फुहार और चाय की चुस्कियां शरीर की सारी थकान दूर कर देती है।

मैगी प्वाइंट से दिन के वक्त देहरादून घाटी बड़ी खूबसूरत दिखाई देती है। ऐसा लगता है। किसी ऊंची कुदरती छत से आप नीचे नीचे मकान  बिल्डिंग्स खिलौने बने हुए दिखाई दे रहे हैं ।रात को दून घाटी ऐसा प्रतीत होती है ।जैसे बहुत सारे सितारे बिखेर दिए हो।

अधिकांश देहरादून के लोग शाम के वक्त इन इन मैगी  प्वाइंट्स पर अपनी मानसिक थकान दूर करने जाते हैं।दूसरे प्रदेशों से आने वाले पर्यटक भी मसूरी जाते वक्त इन मैगी प्वाइंट  पर अपनी थकान दूर करने के लिए कुछ वक्त यही  बिताते हैं। आजकल कोलू खेत से आ आगे  कुछ कुछ मैगी प्वाइंट पर एडवेंचर भी है।

जहां पर आप जिपलाइन cycling on wire पर साइकिलिंग करके एडवेंचर का भी मजा ले सकते हैं ।साथ ही वहां पर खूबसूरत मौसम के साथ चाय कॉफी का आनंद भी उठा सकते हैं ।

आप  साइकिलिंग करते हुए आप  युवाओं को भी देख सकते हैं । और 70 साल की बुजुर्ग वह भी देख सकते हैं  जो एडवेंचर का मजा उठा रहे हों।