Madhya Pradesh:मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों का तिवड़ा मिश्रित चना भी अब समर्थन मूल्य पर खरीदा जा सकेगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस संबंध में केन्द्र सरकार से आग्रह किया गया था, जिसे केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकार करते हुये क्रय की मंजूरी दे दी गई है। किसान भाई 30 जून तक समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्र पर अपना चना बेच सकेंगे। इसके लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री एवं कृषि मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के कई भागों में किसानों के चने में तिवड़े का मिश्रण होने के कारण उनका चना समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा जा सका था। राज्य सरकार ने किसानों की समस्या के समाधान के लिये केन्द्र सरकार से आग्रह किया था, जिसे केन्द्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों से कहा है कि वे जल्दी न करें तथा चिंतित न हो, उनका तिवड़ा मिश्रित चना समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाएगा।