मेरठ से गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट

दिनाँक 21.08.2020 को जनपद मेरठ परतापुर थाने  की पुलिस और STF व पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलने पर छापेमारी की गई  जिसमें परतापुर क्षेत्र में अवैध तरीके सेप्रिंटकरएनसीईआरटीकीकिताबेंउ0प्र0,उत्तराखण्ड,दिल्ली व आस-पास के राज्यो में सप्लाई की जा रही थी पुलिस द्वारा छापा मारने पर NCERT की लगभग 35 करोड की किताबें व 06 प्रीटिंग मशीन बरामद की गई।जबकि पढ़ने वाले छात्रों को  यह मालूम नहीं चलता था  कि बुक्स नकली है या असली है  क्योंकि उसके कंटेंट्स  वही होते थे जो एनसीईआरटी की बुक्स में होते हैं।

इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ श्री अजय कुमार साहनी के मुताबिक काफी समय से बड़े पैमाने पर एनसीईआरटी की किताबें  अवैध तरीके से छाप कर  दूसरे राज्यों के स्कूलों में पहुंचाई जा रही थी।