देहरादून, । सचिवालय क्रिकेट क्लब की अंतर-विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब यूपीसीएल ने अपने नाम करने में सफलता हासिल की है।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को यूपीसीएल और डीजी हेल्थ के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। यूपीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। किरन सिंह ने 57, देवेंद्र अधिकारी ने 28, अक्षय कुमार सिंह ने 20 रन बनाए। 29 रन अतिरिक्त में बने। डीजी हेल्थ के जगजीत सी रमोला, विकास रावत व अनिल नेगी ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में डीजी हेल्थ की टीम 92 रन पर सिमट गई। सचिन रमोला ने सबसे अधिक 15 रन बनाए। यूपीसीएल के संजय जोशी ने 3, मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए।
समापन समारोह में क्लब के पूर्व अध्यक्ष संतोष बडोनी ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट में 222 रन बनाने के साथ 10 विकेट लेने पर सिंचाई विभाग के प्रकाश भट्ट को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच किरन सिंह, बेस्ट बल्लेबाज योगेंद्र चैहान, बेस्ट गेंदबाज जगजीत रमोला, बेस्ट फिल्डर राकेश महर चुने गए। सचिवालय लॉयंस को फेयर प्ले ट्रॉफी और सचिवालय हैरिकेन्स को पर्दापण करने वाली टीम का पुरस्कार मिला। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अनिल जोशी, सचिव हरीश सिंह, संयुक्त सचिव अनिल तोमर, मीडिया प्रभारी अनुज शेखर, नरेंद्र रतूड़ी, मयंक अग्रवाल, जीतमणि पैन्यूली, सुनील लखेड़ा, प्रमोद आर्य, ललित जोशी, गिरधर सिंह भाकुनी, डा. आरके सिंह, धीरज खरे आदि मौजूद रहे।
यूपीसीएल ने जीता टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
Related Posts
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारीः मुख्यमंत्री
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। चारधाम यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही प्रदेश सरकार, आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी में जुट गई है। चार…
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियां, महिला स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी का आधार बनते जा रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में…