मीरापुर से राहुल शर्मा की रिपोर्ट
आजकल सभी प्रदेशों में रक्षाबंधन और बकरीद त्योहार के मध्य नजर पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है ।जगह जगह सघन चेकिंग अभियान जारी है। ताकि सभी लोग अपने-अपने त्योहार सुरक्षित रह कर मना सकें।
ऐसा ही मुजफ्फरनगर के कस्बा मीरापुर में इस्पेक्टर एचएन सिंह ने अपनी टीम के साथ सभी आने वाले रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया ।साथ ही थाने के अन्य चौकी इंचार्ज और उनकी टीम अपने-अपने इलाकों में मुस्तैदी से अपने इलाकों में चेकिंग अभियान चला रहे थे ।जो लोग बिना मास्क या बाइक पर 2 लोगों से अधिक पाए गए। उन लोगों के चालान काटे गए ।साथी ही पुलिस का सघन चेकिंग अभियान का उद्देश्य यह भी है त्यौहार के मौके पर किसी भी तरह के अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग अपराध ना कर सके। चेकिंग अभियान के दौरान जानसठ से सीईओ शकील अहमद पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे थे ।उन्होंने दुकानदारों से अपील की त्यौहार के मौके पर भीड़ भाड़ ना करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।यदि कोई व्यक्ति सरकार द्वारा गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करता पाया गया उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।