शिमला,(विजेंद्र दत्त गौतम): कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन को देखते हुए प्रदेश सरकार से बागवानों और किसानों के हित में कोई ऐसी कार्य योजना बनाने का आग्रह किया है, जिससे इन लोगों को कोई आर्थिक नुकसान न सहना पड़े। उन्होंने कहा है कि देश, प्रदेश में चल रही विकट परिस्थितियों में भविष्य की चुनोतियों को देखते हुए सरकार को गहन मंथन की बहुत जरूरत है। कांग्रेस सरकार को अपना पूरा रचनात्मक सहयोग दे रही है साथ ही विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस अपने किसी भी दायित्व से पीछे नही हट सकती।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राठौर ने बताया कि पिछले कल उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट कर इन दिनों प्रदेश के लोगों के साथ साथ किसानों बागवानों,ब्यवसाइयों को आ रही भविन्न दिक़तों के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए इस बारे एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान उनके साथ रामपुर के विधायक नंद लाल,रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह विशेष तौर पर साथ थे।
राठौर ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से किसानों और बागवानों के लिए कोई विशेष आर्थिक पैकेज की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि सेब सीजन आने वाला है। इसके लिए कम से कम दो से तीन करोड़ कार्टन की जरूरत रहती है जबकि इससे चार गुना ट्रे की आवश्कता रहती है। देश मे कोरोना के चलते उद्योग बंद पड़े है। ऐसे में इस समस्या को दूर करना एक बड़ी चुनौती होगी। दूसरे उन्हें नही लगता कि इस बार अधिक संख्या में बाहरी राज्यों के आढ़ती सेब खरीद के लिए यहां आ पाएंगे। इसलिए इसके विपणन की समस्या को देखते हुए अभी से उपाय सोचने होंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को सुझाब दिया है कि एचपीएमसी अधिक से अधिक सेब खरीद करें,साथ ही इन्हें पर्याप्त मात्रा में कोल्ड स्टोरेज उपलब्ध करवाए जाए।
राठौर ने कहा कि लेबर समस्या बहुत बड़ी है। ज्यादातर लेबर नेपाल से आती है,जो सेब सीजन के बाद अपने घर नेपाल वापसी चली जाती है। उन्होंने कहा कि इस समस्या पर भी मंथन की बहुत जरूरत है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बड़ा मुख्य व्यबसाय पर्यटन है जो इस बार लॉक डाउन की बजह से पूरी तरह चौपट हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि होटल व अन्य सभी कारोवरियों से इस दौरान की बैंकों की ईएमआई माफ करने व इनके किसी भी कॉमर्शियल बिल को डुमेस्टिक, घरेलू दर से व अन्य सभी लोगों के बिजली, पानी,और हाउस टैक्स माफ़ करने का भी आग्रह किया है।
पत्रकारों के भविन्न प्रश्नों का उत्तर देते हुए राठौर ने कहा कि इस संकट की घड़ी में कांग्रेस कोई भी राजनीति नही कर रही है। उन्होंने कहा कि जो दावे सरकार कर रही है वह सब धरातल पर नज़र नही आ रहें है। कांग्रेस लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठा रही है बाबजूद इसके सरकार इन समस्याओं के प्रति गंभीर नज़र नही आ रही है। बहुत से छात्र और अन्य लोग भारी राज्यों मंर लॉक डाउन की बजह से फंसे पड़े है। उन्हें निकालने के कोई गंभीर प्रयास नही हो रहें है। प्रदेश के भीतर एक जिले से दूसरे जिले में आने जाने की अनुमति में भी भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच के बाद सभी लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने की पूरी व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए।
राठौर ने कोरोना माहमारी को लेकर डॉक्टरों,स्वाथ्य कर्मचारियों को पीपीई और उच्च गुणवत्ता वाले पी 95 मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न करवाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना टेस्ट कीटों की उपलब्धता को सुनिश्चित करते हुए टेस्टिंग सेंटर ओर अधिक बनाए जाने की बहुत आवश्कता है,जिससे समय पर किसी भी संक्रमण रोगी का पता लग सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का संचालन प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने किया।
राजनीति नही कर रही कांग्रेस, सरकार के दावे धरातल पर नही आ रहे नज़र: राठौर
Related Posts
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के नये अवसर : राजीव राणा
1 / 100 Powered by Rank Math SEO Shimla: भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में 29 जुलाई को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया…