60 / 100

शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजभवन शिमला से नेरवा, चैपाल, बसंतपुर पंचायतों, तिब्बती ओल्ड एज होम, शिमला जिला के ढली और ओल्ड एज होम मंडी के गरीब व बेसहारा बुजुर्गों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए बचाव संबंधी सामग्री और स्वच्छता किट लेकर चार पिक-अप गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि लगभग 200 किट हेल्पएज इंडिया के माध्यम से 600 परिवारों को उपलब्ध करवाई जाएगी।इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इस महामारी के दौरान हमें सामाजिक दूरी नहीं बल्कि शारीरिक दूरी का ध्यान रखना है ताकि हमारें बुजुर्ग इस कठिन समय में अकेला महसूस न करें। उन्होंने हेल्पएज इंडिया की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतर कार्य करने की कोशिश की है, जो अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी प्रेरित करेेगी।उन्होंने बुजुर्गों के लिए उनके घर द्वार पर दवाइयां व जांच सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्वयंसेविशें द्वारा दी गई सेवाओ की भी सराहना की। उन्होंने स्वयंसेवकों को राज्य रेडक्राॅस सोसायटी से जुड़ने की सलाह दी ताकि किसी भी आपदा के समय उनकी सेवाओं का लाभ उठाया जा सके।

 

श्री दत्तात्रेय ने कोविड़-19 महामारी के दृष्टिगत हेल्पएज इण्डिया द्वारा हिमाचल प्रदेश के वृद्ध और संवेदनशील लोगों के लिए आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने के लिए प्रदेश के 9 जिलों में वृद्धजनों को मोबाइल हेल्थ यूनिट शुरू करने पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अधिकतम वृद्धजन ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और कोविड-19 महामारी के कारण उनका जीवन प्रभावित हो रहा है। इस महामारी के कारण अधिकतर वृद्धजन अपने घरों में रह रहे हैं, जिनमें से अधिकतर वृद्ध गरीब हैं और उन्हें भोजन और स्वास्थ्य किट की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हेल्पएज इण्डिया द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयास अवश्य ही मददगार सिद्ध होंगे।हेल्पएज इण्डिया के राज्य प्रमुख डाॅ. राजेश ने इस अवसर पर संस्था द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर, पार्षद डा. किम्मी सूद, कार्यक्रम प्रबन्धक आनन्द मिश्रा, मानव कल्याण सेवा समिति चैपाल के केशव राम तथा हेल्पएज इण्डिया के अन्य स्वयंसेवक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।