देहरादून: उत्तराखंड में रविवार को 222 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि चार मरीजों की मौत हुई है। देहरादून से ज्यादा पौड़ी जिले में संक्रमित मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 62550 हो गई है। जबकि 3914 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, रविवार को जांच में 10415 सैंपल निगेटिव पाए गए, जबकि 222 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को पौड़ी में 48, देहरादून में 44, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 32, टिहरी में 19, रुद्रप्रयाग में 12, ऊधमसिंह नगर में आठ, उत्तरकशी में सात, चंपावत में छह, चमोली में पांच, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में दो-दो संक्रमित मिले हैं। वहीं, प्रदेश में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कॉलेज, बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा और एनएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है। अब मरने वालों की संख्या 1027 हो गई है। वहीं, रविवार को 178 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 57101 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना काल के 231 दिनों में 10 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है। प्रति लाख आबादी पर 8770 लोगों की जांच की जा रही है। नौ पर्वतीय जिलों में 45 प्रतिशत और चार मैदानी जिलों में 55 प्रतिशत सैंपल की जांच हुई है। उत्तरकाशी, चंपावत, रुद्रप्रयाग जिले में सबसे अधिक कोरोना जांच की गई हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से वर्तमान में औसतन 10 हजार सैंपल की जांच प्रतिदिन की जा रही है। प्रदेश की सवा करोड़ की आबादी पर अब तक 10 लाख से अधिक कोविड जांच की गई हैं। नौ पर्वतीय जिलों में संक्रमित मामले कम होने के बाद भी सैंपल जांच ज्यादा की गई। इन जिलों में प्रदेश के कुल संक्रमितों में से 28 प्रतिशत मामले हैं। जबकि चार मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में 72 प्रतिशत संक्रमित मामलेे हैं और 55 प्रतिशत सैंपल जांच की गई। वर्तमान में जांच के लिए भेजे गए 14 हजार से अधिक सैंपल लंबित हैं।