शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): कांग्रेस अध्यक्षकुलदीप सिंह राठौर ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को कम से कम 6हजार प्रति माह के हिसाब से बेरोजगारीी भत्ता दे। अखिल भारतीय कांग्रेस के आज यहां “Speak Up For Jobs” के तहत बोलते हुए प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि देश मे कोविड 19 के चलते प्रदेश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा विकराल रूप ले चुकी है।उद्योग बंद होने से लाखों युवा बेरोजगार हो चुके है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन युवाओं के लिये रोजगार की कोई स्पष्ट नीति बनाने की बहुत ही आवश्यकता है।कोविड के इस दौर में सरकार ने न तो उद्योगों को फिर से चालू करने के ही कोई ठोस प्रयास किये है और न ही इनको कोई राहत दी है।ऐसे में इन उद्योगों में कार्यरत लाखों श्रमिक आज बेरोजगार हो गए है व इनके परिवार के सामने आज अपनी रोजी रोटी की एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। राठौर ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार को अखिल भारतीय कांग्रेस के नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के उस सुझाव पर जल्द गोर करने की सलाह दी है जिसमें उन्होंने देश मे लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कही है।उन्होंने कहा कि देश मे पिछले 6 सालों में जो आर्थिक मंदी छाई है उसके लिए भाजपा कीनीतियां पूरी तरह दोषी है।नोटबन्दी व जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को तहस नहस कर दिया है।देश की गिरती जीडीपी से साफ है कि देश गंभीर विकट स्थिति में है और सरकार इससे उभरने में पूरी तरह विफल हो रही है।
राठौर ने उठाई बेरोजगारीी भत्ते की माँग
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…