शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम)कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेशवासियों से लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करने का आग्रह करते हुए कहा है कि कोरोना से निपटने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा।उन्होंने कहा है कि यह समय कठिन जरूर है,पर इस महामारी से बचने की बहुत जरूरत हैं।
राठौर ने आज यहां कहा कि प्रदेश में कोरोना के अब तक 14 पोसिटिव मामलें पाए जाने से साफ है कि प्रदेश में भी इस महामारी ने अपने पैर पसारे है।उन्होंने कहा है कि संक्रमण का यह रोग प्रदेश में ओर ज्यादा न फैले,इसके लिए हमें पूरी तरह सतर्कता बरतते हुए लोगों को भी इस महामारी के प्रति सचेत करना है।
राठौर ने कहा कि कांग्रेस अपनी नैतिक जिम्मेदारी के साथ प्रदेश में राहत कार्यो में भी जुटी है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जहां कहां भी हो,जरूरत मन्द लोगों की पूरी मदद की जा रही हैं।
राठौर ने सरकार से मांग की है कि लॉक डॉउन की बजह से जहां गरीब और मजदूर श्रमिक राशन पानी को लेकर परेशान हो रहें है,वहीं प्रदेश का एक मध्यम वर्ग ऐसा भी है जो न तो बीपीएल सूची में है और न ही इस स्थिति में है कि वह अपने घर मे लॉक डॉउन के समय अपने परिवार के राशन की ब्यवस्था सही ढंग से कर सकें।इसलिए ऐसे परिवारों को भी पीडिएस के तहत अधिक मात्रा में राशन मिलना चाहिए।
राठौर ने प्रदेश के विद्यायकों,निगम बोर्डो के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के बेतन और मानदेय में एक साल तक 30 प्रतिशत की कटौती के निर्णय को सही बताते हुए कहा है कि यह समय प्रदेश में कोरोना से प्रभावित सभी लोगों की पूरी मदद करने का है।
राठौर ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह प्रदेश में कम से कम अगले तीन महीने तक खाद्यान्न की पर्याप्त मात्रा को सुनिश्चित करते हुए पीडीएस की ब्यवस्था में सुधार करें,जिससे सभी को खाद्यान्न उपलब्ध हो सकें।उन्होंने कहा है कि आगे आने वाला समय काफी चुनौती पूर्ण रह सकता है, इसलिए सरकार को अभी से ही कोई ऐसी व्यवस्था करनी होगी, जिससे न तो कोई भुखमरी की समस्या ही हो और न ही व्यवस्था को लेकर कोई अफरा तफरी ही मचें।
राठौर ने किया माननीयों के वेतन कटौती फैसले का स्वागत
Related Posts
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के नये अवसर : राजीव राणा
1 / 100 Powered by Rank Math SEO Shimla: भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में 29 जुलाई को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया…