शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम)कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर स्वास्थ्य विशेषज्ञों को लगता है कि प्रदेश में अभी और कुछ दिन लॉक डॉउन की जरूरत है तो जनहित में इसें बड़ा दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा है कि इस महामारी से निपटने के लिए पूरा देश व प्रदेश एकमत है।उन्होंने कहा है कि इस बारे अगर कोई भी फैंसला देश व जनहित में लिया जाता है तो कांग्रेस उस का पूरा समर्थन करेगी।
राठौर ने आज यहां कहा कि दिल्ली में तब्लीगी जमात का हिस्सा बने प्रदेश के कुछ मुस्लिम लोगों को इस महामारी से निपटने के लिए समाज और सरकार को अपना पूरा सहयोग देना चाहिए।उन्होंने कहा है कि देश व प्रदेश के सामने कोरोना की एक गंभीर चुनौती है, जिसे पर सभी को एक साथ मिल कर निपटना होगा।
राठौर ने सरकार से कहा है कि लॉक डॉउन की बजह से अपने घरों से दूर फंसे लोगों को सुरक्षित उनकें घरों तक पहुंचाने की ब्यवस्था भी की जानी चाहिए।उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों की पूरी स्वास्थ्य जांच कर उन्हें हर संभव मदद दी जानी चाहिए।
राठौर ने कहा है कि कोरोना की बजह से देश व प्रदेश का आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।एक ओर जहां किसनों,बागवानों की फसलों पर इसका विपरीत असर पड़ा है,वहीं दूसरी ओर व सभी प्रकार का व्यबसाय भी चौपट हो गया है।किसनों,बागवानों को उनके खेतों व बगीचों में अपनी फसलों के रखरखाव और कांट छांट करने के लिए विशेष अनुमति दे दी जानी चाहिए।पशुधन के लिए चारे की ब्यबस्था की भी किसानों को कर्फ़्यू से राहत देने की बहुत आवश्यकता है।