शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम), कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखकर प्रदेश में किसानों और पशु चारे को लेकर आ रही उनकी समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए इसके निराकरण की मांग की है।उन्होंने बताया है कि कांग्रेस जन सूचना अभियान में किसानों ने अपनी इन समस्याओं को पार्टी के समक्ष रखते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण और सहायता की गुहार की है।
राठौर ने कहा है कि किसानों को प्रदेश में पशु चारे के अभाब के चलते पड़ोसी राज्य हरियाणा पंजाब से तूड़ी मंगवानी पड़ती है और यह एक हजार रुपये किवंटल के हिसाब से मिल रही है।उन्होंने तूड़ी पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने की मांग करते हुए इसके ट्रंसपोर्ट में भी छूट देने की मांग भी की है।
किसानों ने खेत बीजाई के लिए ट्रैक्टर के मूल्य निधार्रित करने की मांग करते हुए बताया है कि ट्रैक्टर मालिक उनसें 800 से 900 रुपए प्रति घण्टे का बीजाई चार्ज लेते है जो छोटे और मध्यम वर्गीय किसनों को अधिक महंगा पड़ता है,इसलिए सरकार को इसके मूल्य निर्धारित करने चाहिए।
राठौर ने प्रदेश सरकार से किसानों की मांग पर कोई विभागीय हेल्पलाइन बनाने की मांग का समर्थन करते हुए इस बार कोरोना के चलते इनके कृषि ऋण में कोई विशेष राहत देने को भी कहा है।उन्होंने कहा है कि किसानों को कृषि कार्य के लिए मनरेगा के तहत कम से कम 50 दिनों की दिहाड़ी तय की जानी चाहिए।
किसानों ने बर्तमान की विकट परिस्थितियों में बीज,खाद पर विशेष राहत की मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश में किसानों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार कोई विशेष पैकेज के किसानों की मांग का समर्थन करते हुए राठौर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि किसानों की इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर इन्हें पूरा करें।