रुडकी ,। रुडक़ी के मोहनपुरा स्थित मोहम्मदपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन में हलचल मच गई। चौदह मई को मुंबई से लौटे मोहम्मदपुर निवासी इंजीनियर का सैंपल 18 मई को जांच के लिए भेजा गया था। सीएमओ ने बताया कि मोहम्मदपुरा के दो किलोमीटर के एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। हरिद्वार जिले के ग्रीन जोन में आने के बाद कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर स्वास्थ विभाग सक्रिय हो गया है।
रुडक़ी के मोहम्मदपुर निवासी युवक 14 मई को मुंबई से वापस रुडक़ी लौटा था। 18 मई को युवक ने अपनी जांच कराई थी। जिसके बाद सिविल अस्पताल प्रबंधन ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। बुधवार सुबह जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद स्वास्थ विभाग एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने मोहम्मदपुर पहुंची। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि युवक की गर्भवती पत्नी, दो भाई माता-पिता, घर में काम करने वाली नौकरानी सहित नौ लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों को घर में ही आइसोलेट करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
डॉ. नैथानी ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव मिले व्यक्ति के आवास से 2 किलोमीटर तक का एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। पार्षद नवनीत शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। नवनीत शर्मा ने बताया कि मोहम्मद पुरा गांव की करीब 3000 आबादी को पुलिस ने पाबंद कर दिया है। 000भाई की भी तबीयत खराबसीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आई मरीज के भाई की तबीयत भी खराब है। उन्होंने बताया कि मरीज के भाई ने जानकारी देते हुए बताया था कि उसे भी बुखार की शिकायत हो रही है। भाई के सैंपल रिपोर्ट की भी स्वास्थ्य विभाग को इंतजार है।