शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): जिला दण्डाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने आज यहां बताया कि 12 मई, 2020 को प्रातः 6 बजे के उपरांत रेड जोन क्षेत्र से जिला में आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए इन्स्टीच्यूशनल क्वाॅरेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सम्बद्ध अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। जिला के सभी उपमण्डलों में इससे संबंधित समुचित व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों से होम क्वाॅरेंटाइन के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसके कारण इस संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी सहयोग आवश्यक है। उन्होंने लोगों से इस संदर्भ में भरपूर सहयोग प्रदान करने की अपील की।