DKLH NEWS-रोशन रतूड़ी पर आरोप लगाया था कि वह लड़की के साथ डांस करते हुए दिखे मदर उन्होंने साफ बताया है कि मेरे स्टाफ का बर्थडे पार्टी चल रही थी इसलिए मैंने डांस करा था उन्होंने यह भी कहा है कि वह मेरी बहने नहीं है मेरी मां है कुछ लोग उनको सोशल मीडिया पर बदनाम करना चाहते हैं पर जनता जानती है कि वह कैसे हैं वह साफ दिल के व्यक्ति हैं जो जनता की परेशानियों को समझते हैं और उनकी सहायता करते हैं सोशल मीडिया पर पहले उन्होंने वह वीडियो अपलोड किया था मगर कुछ लोगों ने उनकी वीडियो निकाल कर उसमें इंटरनेशनल  समाज सेवा लिखकर पोस्ट करें जिससे वे बहुत नाराज हैं उन्होंने यह कहा है कि अगर मैं गलत होता तो मैं खुद अपनी वीडियो क्यों फेसबुक पर पोस्ट करता आरोप लगाने वालों पर इतना भी दिमाग नहीं था की मै खुद की गलत पोस्ट क्यों अपने फेसबुक पर डालूंगा उन्होंने बोला है कि आप गालियां दीजिए जो करना है कीजिए किसी के कैरेक्टर पर सवाल ना उठाइए अगर उठाते हैं तो पूरा प्रूफ के साथ  उठाइए । उन्होंने लाइफ में बताया है कि क्यों लोग मेरे साथ काम करना चाहते हैं क्योंकि मैं उनका पूरा ध्यान रखता हूं और अपने परिवार की तरह समझता हूं और यह क्या अच्छी बात है कि मरे  हुए लोगों पर राजनीति करना इन लोगों को शर्म नहीं आती है ऐसे वक्त पर राजनीति कर रहे हैं ।