शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):चांशल क्षेत्र को शीतकालीन खेलों की राष्ट्रीय स्पर्धाओं के आयोजन के लिए विकसित करने के उदेश्य से प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के आदेशानुसार गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है। वन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज चांशल क्षेत्र का दौरा कर स्थिती का जायजा लिया।
उन्होनें कहा कि चांशल क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को विकसित करने की अपार संम्भावनाएं है जिसके तहत पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, सकिंग, कैंपिंग साइट तथा ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि पर्यटन विकास के साथ साथ स्थानीय लोंगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे।
उन्होनें कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटकों के आने से जहाँ लोगों को आर्थिक तौर पर लाभ मिलेगा वहीं अतराष्ट्रीय स्तर पर चांशल व इसके आस पास के क्षेत्र विकसित होंगे। उन्होनें आज छवारा ब्लाॅक के खरशाली में नई मंजिल नई राहें योजना के तहत खरशाली माता मंदिर के समीप 32 लाख रुपए से मानव निर्मित झील का उद्घाटन भी किया।
उन्होनें कहा कि नैसर्गिक सौन्दर्य से भरपूर खरशाली क्षेत्र में ट्रैकिंग टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके तहत 29 लाख रुपए की राषि खर्च कर सरुलेख चांशल तक ट्रैकिंग मार्ग को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र की सड़कों को शीघ्र ही दुरुस्त किया जाएगा। ताकि विभिन्न क्षेत्रों से संबधित राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाएं इन क्षेत्रों में आयोजित की जा सकें। इस दौरान उन्होनें खरशाली में देवदार का पौधा भी रोपित किया। उन्होनें कहा कि रोहडू इनडोर स्टेडियम में पायी गई विभिन्न खामियों को जल्द दूर किया जाएगा। उन्होनें आज रोहडू क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक भी ली तथा क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया।
उन्होनें कहा कि नालदेरा, कूफरी से चांशल क्षेत्र की अन्य शीतकालीन राष्ट्रीय खेलों एवं साहसिक पर्यटन गतिविधियों एवं खेलों के लिए विकसित किया जाएगा। उन्होनें कोरोना संक्रमण काल से बचाव के लिए सभी आवश्यक मानकों को अनिवार्य रुप में दो गज की दूरी, माॅस्क को प्रयोग करना तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा, जिससे महामारी के बचाव में सभी जनमानस को सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास भूमि एवं बंधक बैंक तथा रोहडू विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी शशि बाला, प्रधान मुख्य अरण्यपाल प्रदेश, डाक्टर सविता शर्मा, भाजपा महासचिव व प्रभारी जिला महासू बिहारी लाल शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदिपनी भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष रोहडू बलदेव रांटा, जिला उपाध्यक्ष जिला महासू भाजपा दिनेश रतवान, जिला उपाध्यक्ष अनूसूचित मोर्चा जयचन्द धान्टा और प्रधान खरशाली कृष्ण चंद, वंदना पठानिया तथा जोशना भारद्वाज भी उपस्थित थी।
रोहडू क्षेत्र में चांशल घाटी को राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के लिए विकसित किया जाएगा
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…