शिमला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :ले. जनरल पीसी थिम्मैया पीवीएसएम वीएसएम लगभग चार दशकों तक भारतीय सेना में सेवा करने के पश्चात आज सेवा निवृत हो गए। अपने इस सफल कार्यकाल के दौरान उन्होने एक जनरल स्टाफ अधिकारी के तौर पर देष ही नहीं, विदेशों में बहुत ही सराहनीय कार्य कर सदैव अपनी कुशलता का परिचय दिया। अपनी सेवा के अन्तिम दिन तक उन्होंने अपने कर्तव्य को सदैव सर्वोपरी माना व अपने स्तर के अधिकारियों को सेवा निवृति के समय मिलने वाले विदाई समारोह को देशव्यापी बंद के चलते स्थगित करवा दिया। इसके अलावा राज्यपाल व मुख्यमंत्री से सेवानिवृति के दौरान होने वाली शिष्टाचार मुलाकात को स्थगित कर अपनी सेवानिवृति व नई पारी की शुरूआत की जानकारी दूरभाष के माध्यम से दी। वह अपने गृहक्षेत्र में नई पारी की शुरूआत करेंगे।