शिमला (विजेंद्र दत्त गौतम):  कोविड-19 के महासंकट में प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को भोजन इत्यादि सुविधा उपलब्ध करवानें में प्रदेश सरकार के अतिरिक्त विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं और स्थानीय लोगों ने बहुत सराहनीय कार्य किया गया है । यह बात कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक अनिरूद्ध सिंह ने वीरवार को विशेष वार्ता के दौरान कही । इनका कहना है कि सरकार द्वारा प्रत्येक एसडीएम को तीन-तीन लाख की राशि मास्क, दस्ताने, सेनिटाईजर और  जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त  आपदा के दौरान गाड़ियों इत्यादि की व्यवस्था करने के लिए दी गई है जोकि नाकाफी है । परंतु जिस प्रकार लॉकडाउन के दौरान अनेक संस्थाओं और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में फंसे प्रवासी मजदूरों को स्थानीय लोगों द्वारा अधिकारियों के आग्रह पर  भोजन इत्यादि की व्यवस्था करवाई गई वह अपने आप में एक अनूठी मिसाल है।  हालांकि इसका श्रेय सरकार द्वारा लिया जा रहा है ।

विधायक ने सरकार ने मांग की है कि कसुम्पटी निर्वाचन में भी सिरमौर की तर्ज पर सभी पंचायतों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करके सेनिटाईज किया जाए  और प्रत्येक पंचायतों में मास्क इत्यादि लोगों को उपलब्ध करवाए जाऐं क्योंकि अभी तक किसी भी एजेंसी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मास्क व सेनेटाईजर उपलब्ध नहीं करवाए हैं  ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की कोई संभावना न हो । उन्होने कहा कि ईश्वर की अपार कृपा है कि शिमला जिला में कोरोना वायरस का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है।