देहरादून, जनता कफ्र्यू के दौरान उत्घ्तराखंड में ठीक शाम पांच बजकर पांच मिनट पर लोगों अपने घरों की छतों व गेट पर आए और थाली, घंटी, शंख और ताली बजाकर कोरोना फाइटर को सलाम किया। किसी के हाथ में बर्तन किसी के हाथ में घंटी तो किसी के हाथ में शंख था।
प्रधानमंत्री का आह्वान 5 मिनट तक जनता कर्फ्यू के दौरान अपने ड्यूटी निभाने वाले चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी, पुलिस आदि के लिए ध्वनि आवाज के जरिये आभार प्रकट करने का था। बर्तन और घंटियों की आवाज में ड्यूटी निभाने वाले कर्मवीरों के प्रति आभार झलक रहा था। हालांकि शाम 5 बजे से 5 मिनट तक आह्वान था, लेकिन करीब 20 मिनट तक लोग कई जगह बर्तन और घंटी बजाते रहे। कई लोगों ने आतिशबाजी कर कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ भगवान से प्रार्थना की। जनता कर्फ्यू की सफलता पर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। इसमें सभी लोगों की भागीदारी देकर अपने-अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इससे बचाव के लिए सभी जरूरी ऐतिहातन कदम उठा रही हैं। सरकार किसी अवश्यक वस्तु की कमी नहीं होने देगी तथा यह भी अपील की कि जनता अपने पास कोई भी चीज जमा ना करें। उन्होंने कारोबारियों से भी आग्राह किया कि वस्तु को जमा ना करें और वस्तुओं का दाम ज्यादा ना लें। इसके संबंध में यदि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सरकार कार्रवाई करेगी। उन्होंने अपील किया कि यह जरूरी है कि सोशल डिस्टेंस बना रहे और बार-हाथ धोएं और दी जाने वाली एडवाजरी का पालन करते रहे। अफवाहों से बचे रहने का सलाह देते हुए कहा कि केवल सरकारी सूचनाओं पर भरोसा करें।