अजय मित्तल की रिपोर्ट

रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने लिया बढ़चढ़कर भाग।

देहरादून,रविवार को वैश्विक महामारी व लॉकडाउन के चलते रक्तकोष में रक्त की कमी को देखते हुए टीम वाररिर्स उत्तराखण्ड ने बालावाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे हिमालयन हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के लिए टीम वाररिर्स के स्वयंसेवकों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया । रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चला जिसमे 50 यूनिट रक्तदान करवाया । मुख्य अतिथि के रूप में सी ओ सिटी श्री शेखर सुयाल जी , श्रीमती पार्वती पाण्डे जी राज्यसमन्वेक स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व वशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा श्री सौरभ थपलियाल जी व भाजपा युवा मोर्चा देहरादून विभाग सहियोजक श्री भरत मनचंदा जी रहे । हेल्थ स्टेप फार्म सुटिकल्स द्वारा मुख्य अतिथि व वशिष्ठ अतिथि को सम्मान कर कोरोना वायरस व लॉक डाउन के दौरान उच्चतम कार्य करने के लिए सम्मानित किया ।टीम वाररिर्स के संस्थापक शिवम बहुगुणा ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा दी गयी दिशानिर्देशों को मद्देनजर रखा गया सोशल डिस्टेनसिंग , फेसमास्क व सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखा गया । टीम वाररिर्स प्रदेश भर में सीधा मरीजों के लिए निशुल्क रक्तदान करते हैं परंतु जब वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते रक्तकोष की कमी को देखा गया तो टीम वाररिर्स मदद के लिए सामने आई ।
रक्तदान शिविर के मुख्य आयोजक में अभिषेक त्रिपाठी , रस्टी सिंह , मोनिका रौथाण , प्रकाश गुसाईं , ऋतु कैंथोला , हिमांशु जखमोला , मोहम्मद शादान , अनवर , नवीन , स्वाति तिवारी आदि मौजूद रहे ।