चंडीगढ़ – वायरल ऑरिजनल्स ने वर्ष 2020 में कई हिट गीत दिए। कामयाबी के इस शानदार सफर को जारी रखते हुए वायरल ऑरिजनल्स वर्ष 2021 के अपने पहले गीत ‘फरार’ को रिलीज करने की तैयारी में है। ‘लाल बिंदी’, ‘लाल चुनरिया’, ‘बहाना’ और ‘आई लव यू’ जैसे हिट गीत दे चुके बहुआयामी प्रतिभा के धनी अकुल ने अपने अनोखे संगीत परिदृश्य की खूबसूरती से इस रोमांटिक ट्रैक ‘फरार’ को तैयार किया है। इसमें अकुल टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ पहली बार नजर आएंगे।

गीत को कम्पोज और गाया खुद अकुल ने है। इसे अर्बन शैली में मैलो डी ने लिखा है। ये गीत रोमांटिक है, जिसमें एक महिला के नजरिए से रिश्ते की एमहियत को दिखाया गया है। गीत को बेहतरीन संगीत के साथ प्रस्तुत किया गया है। अकुल इस गीत में संगीत के साथ नए प्रयोग करते भी नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने पुरानी सोच को तोड़ते हुए राजस्थानी लोक संगीत को अपने लेजी पॉप स्वैग के साथ प्रस्तुत किया है।
वीडियो का निर्देशन डिफुनी (अकुल और अंकित जायन) ने किया है। जिसे जयपुर की खूबसूरत लोकेशन में शूट किया गया, जहां एथेनिक स्टाइल में मॉर्डन रिलेशनशिप की खूबसूरती को दिखाया गया है। जिसमें अवनीत और अकुल की बेहतरीन कैमिस्ट्री देखी जा सकती है। यकीनन ये गीत एक बार फिर लोगों के रिश्तों में प्यार की मिठास लाएगा।
गीत पर अकुल ने कहा कि फरार एक मजाकिया अंदाज का गीत है, जिसमें एक प्यारी प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी। गीत को युवा आसानी से खुद से जोड़ पाएंगे। मुझे ऐसे ही गीत पसंद है, जिसके संगीत में ताजगी और नयापन हो। ताकि लोग इसे प्यार से सुन सकें। अवनीत यकीनन काफी प्रतिभावान है, उनके साथ काम करके काफी मजा आया। उम्मीद है लोग हमारी कैमिस्ट्री पसंद करेंगे। वायरल ऑरिजनल्स के साथ अभी तक का सफर काफी शानदार रहा, मैं खुद को सौभाग्यवान मानता हूं कि इनका साथ मुझे शुरू से मिलता आ रहा है। साथ ही मैं अपने प्रशंसकों का भी शुक्रगुजार हूं। उम्मीद है कि वह मुझे ऐसे ही अपना प्यार देते रहेंगे और नए गीत फरार को पसंद करेंगे।
अवनीत कौर ने कहा कि फरार के रिलीज होने से काफी उत्साहित हूं। इसे बेहद प्यार और जुनून के साथ बनाया गया है। ये खूबसूरत गीत है, जिसमें अकुल ने अपनी आवाज दी, इसे बनाने के दौरान हमें काफी मजा आया। ये पहली बार है कि हम दोनों साथ काम कर रहे हैं, साथ ही वर्ष 2021 का ये मेरा पहला वीडियो गीत होगा, जिस वजह से ये मेरे और मेरे प्रशंसकों के लिए भी खास है। ये काफी अर्बन शैली में बनाया गया गीत है, जिस वजह से लोगों को ये जरूर पसंद आएगा ही। वायरल ऑरिजनल्स की बात करूं तो ये बेहद शानदार काम कर रहे हैं, मैं इनके साथ जुड़कर काफी खुश हूं।
वायरल ऑरिजनल्स के वर्ष 2021 के पहले गीत के रिलीज पर सीओओ, यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया और साउथ एशिया, विनीत ठक्कर ने कहा कि अकुल एक बेहतरीन कंपोजर, म्यूजिक प्रोड्यूसर और प्रतिभावान गीतकार और गायक हैं। वह युवाओं की पसंद जानते हैं, उनके पिछले गीत लाल बिंदी, आई लव यू, लाल चुनरिया इसका उदाहरण हैं, जिसमें हर गीत के साथ उनकी एक अलग पहचान और नयापन दिखता है, फिर वो चाहे ऑडियो की बात हो या वीडियो की। अवनीत और अकुल ने इस गीत में बेहतरीन कैमिस्ट्री दिखाई है। जिसे उनके प्रशंसक यकीनन पसंद करेंगे। फरार एक बेहतरीन गीत है, जिसमें फ्रेश म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स देखने को मिलेंगे। हम वर्ष 2021 की शुरुआत के अपने पहले गीत के रिलीज के साथ काफी उत्साहित हैं।