शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधायक निधि को रिव्यू किया गया, इसका वह स्वागत करते हैं। पूरा पैसा जारी किया। इसकी कंजूसी न करें। विधायकों को सारा पैसा दिलाएं। विधायक प्राथमिकता की योजनाओं में मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों के नाम ही प्लेटों पर होने चाहिए। एमएलए संस्था को मजबूत करने की मूल भावना जो विपक्ष में होती थी, उसे यहां स्पष्ट करें तो ठीक रहेगा। सीएम बोले, यह आज के दौर में सामान्य परिस्थितियां नहीं हैं। ऐसा दौर कभी नहीं आया। अगर समाज के हम जिम्मेदार लोग ही इसे अगर नहीं समझेंगे तो ठीक नहीं होगा। इच्छा तो इससे भी ज्यादा थी, पर इच्छा से काम नहीं हो पाता है। आने वाले समय में जैसे-जैसे परिस्थितियां ठीक होती जाएंगी। इसे करेंगे। विधायक प्राथमिकता योजनाओं का मामला है तो यह परिस्थिति रही है। कांग्रेस के समय में मंत्रियों के नाम छोड़िए, जिनकी जमानतें जब्त हुईं, उनके नाम भी पट्टिकाओं में होते थे। विधायक प्राथमिकता योजनाओं में विधायकों के नाम हों तो इसे सुनिश्चित करेंगे।
अग्निशमन खोलने के लिए रिपोर्ट मांगेंगे : जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भटियात, चिड़गांव और किलाड़ की रिपोर्ट मांगेंगे। उसके बाद ही अग्निशमन केंद्र या उपकेंद्र खोलने पर विचार होगा। मुख्यमंत्री ने यह बात भरमौर के विधायक जियालाल के सवाल केे जवाब में कही। शुक्रवार को सदन में सीएम ने कहा कि पांगी में लकड़ी के मकान बने हैं। उनके पास प्रस्ताव आए हैं। जानमाल का खतरा भी है। रोहडू़ के विधायक मोहनलाल ब्राक्टा के अनुपूरक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि चिड़गांव, डोडराक्वार आदि क्षेत्र में भी देखा जाएगा। भटियात के विक्रम जरयाल ने कहा कि उनके हलके अग्निकांड की घटना से चार लोगों की जान गई है। सीएम ने उन्हें भी इससे आश्वस्त किया कि वहां भी इसे खोलने पर विचार होगा।
विधायक प्राथमिकता योजना की पट्टिकाओं में होंगे विधायकों के नाम: जयराम
Related Posts
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के नये अवसर : राजीव राणा
1 / 100 Powered by Rank Math SEO Shimla: भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में 29 जुलाई को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया…