मसूरी से सतीश कुमार देहरादून से वीएस एस चौहान की रिपोर्ट की रिपोर्ट
सतीश कुमार 27 सितम्बर इप्टा मसुरी ने भगत सिंह के 113वें जन्म दिवस पर सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर इप्टा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर जनगीत गाये गये।
शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर इप्टा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के चित्र पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, एटक के अध्यक्ष आरपी बडोनी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने माल्र्यापण व पुष्पांजलि अर्पित कर भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर इप्टा के प्रदेश सचिव सतीश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व शहीद भगत सिंह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला व कहा कि आज जिस खुली हवा में सभी सांस ले रहे हैं उसको दिलाने में भगत सिंह सहित अनेकों स्वाधीनता सेनानियों ने अपनी कुर्बानी दी व ब्रिटिश शासन की यातनाएं सही। इस मौके पर इप्टा ने जनगीत गाकर जनता के जोश भरा। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने शहीद भगत सिहं के देश की आजादी के लिए किए गये योगदान को याद किया। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, विनोद सेमवाल, सुधीर डोभाल, सलीम अहमद, अनीता सक्सेना, ममता राव, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।