देहरादून: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्क रोड स्थित कैंट विधानसभा कार्यालय में शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव, शहीद राजगुरू को उनकी शहादत पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा की शहीद भगत सिंह युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं और आज भी अगर देशभक्ति की बात होती है तो जुबां पर शहीद भगत सिंह ,सुखदेव और राजगुरु का नाम ही आता है उन्होंने कहा सरदार भगत सिंह का देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा क्योंकि उन्होंने अपने उग्र आंदोलनों से ब्रिटिश सरकार की नाक में दम कर रखा था जिसके चलते षड्यंत्र रच कर ब्रिटिश सरकार ने 23 मार्च 1931 को सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर चढ़ा दिया और तीनों देश भक्तों ने हंसी हंसी मातृभूमि पर अपने प्राण अर्पित कर दिए।
उन्होंने आगे कहा कि आज देश को ऐसे ही क्रांतिकारी नेताओं की आवश्यकता है जो देश को सही दिशा में ले जा सके उन्होंने कहा कि आज दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश की सेवा करने की आवश्यकता है क्योंकि देश इस वक्त दलगत राजनीति की मार झेल रहा है और ज्यादातर निर्णय थोपे जा रहे हैं ।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन खन्ना ने कहा कि जिस तरीके से हमारे देश के क्रांतिकारी नेताओं ने भारत देश को अंग्रेजों के चुंगल से निकाला है हमें आज भी बहुत से सुधार करने की आवश्यकता है इस मौके पर आम आदमी पार्टी कैंट विधानसभा के सर्कल हेड मुकेश सिंह, बूथ अध्यक्ष विशाल बंसल ,अब्दुल जब्बार ,भारत बब्बर ,जसपाल सिंह ,वडभाग सिंह ,बाजवा जी ,सुरेंद्र सिंह ,गुरु सेवक सिंह अरविंद आर्य ,प्रवीण गुप्ता ,संजीव कुमार, नवीन कुमार, गुफरान आदि मौजूद रहे।