शिमला, हिमाचल प्रदेश के शिक्षामंत्री श्री सुरेश भारद्वाज को समझने और उनकी ईमानदारी, कर्मठता एवम काम के प्रति लग्न को समझने के लिए राजनेतिक चश्मे की जरूरत नही। उन्हें समझने के लिए चश्मे में लगी धूल से भी साफ साफ नजर आ जायेगा, अगर देखने का नजरिया राजनीति से प्रेरित न हो। सिर्फ इशारा कर रहा हूँ आप समझदार हो।
पिछले कुछ दिनों से दैनिक जागरण में एक खबर को माध्यम बना कर जिसमे माननीय मंत्री जी का कहीं जिक्र
के खिलाफ पिछले कई दिनों से उनकी बेदाग छवि को खराब करने और उनके सम्मान को नीचा दिखाने के मकसद से फेसबुक के माध्यम से यह प्रचार किया जा रहा है कि शिक्षामंत्री ने अपने रसूख का उपयोग कर अपनी भांजी यानी भावना भारद्वाज के पति यानि दीपांकर जी को केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया है।

 

साथियों फेसबुक और किसी भी सोशल मीडिया पर जिसने भी यह खबर शेयर और अपलोड की हो, पहले अपनी जानकारी दुरस्त कर ले।
मंत्री जी की दोनो भांजी अभी बिरोजगार है अभी नोकरी की तलाश में है और अभी शादी नही हुई।

जिस भावना भारद्वाज के बारे में जिक्र किया जा रहा है वह शोघी से है और उनके पिता का नाम श्री कांत भारद्वाज है। उनके पति दीपांकर जी सोलन में शामटी से है।
इसलिए मंत्री जी की भांजी कैसे हो सकती है।

जिन लोगो ने इस प्रकार का प्रचार किया है उनके खिलाफ कल छोटा शिमला थाना में हमने FIR दर्ज करवा दी है। जिन भी लोगो ने इस पोस्ट को शेयर किया है। उन पर भी कानूनी कार्यवाही के साथ साथ मानहानी का केस दर्ज किया जाएगा।
जिन लोगो के खिलाफ FIR दर्ज हुई है उनमें
1.Right Foundation
2. Manoj Chauhan
3.Rakesh Zinta
4.Rakesh Mandhotra