54 / 100

मध्य प्रदेश: शिवराज जी कल कोरोना की समीक्षा के दौरान नियमो के पालन पर आप प्रदेशवासियो को सख़्त चेतावनी दे रहे थे।
प्रदेश में आमजन के लिये इस लॉकडाउन में शादी समारोह हो या गमी हो संख्या तय है। पर उन्होंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि उनके खुद के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी तथा सरकार के नियमों का उल्लंघन हो रहा था।इन फोटोस में देख सकते हैं कैसे उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां।

सभी आमजन नियमो का पालन भी कर रहे है, नियमो के उल्लंघन पर उन पर तुरंत कार्यवाही भी हो रही है।

वही आपके भाजपा कार्यालय में आज लॉकडाउन में आपकी व अन्य ज़िम्मेदार भाजपा नेताओ की उपस्थिति में एक भीड़भरा कार्यक्रम आयोजित होता है , नियमो का जमकर मखौल उड़ता है , सोशल डिस्टन्सिंग का ज़रा भी पालन नहीं होता है ।
इसके पूर्व भी ऐसा कई बार हो चुका है। पर इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
क्या मोदी जी के लॉकडाउन के नियम सिर्फ़ ग़रीबों , आमजन के लिये है , आपकी पार्टी के नेताओ पर यह नियम लागू नहीं होते है ।
क्या इसके दोषियों पर आमजन की तरह ही कार्यवाही होनीी चाहिए ।